दानापुर. शाहपुर क्षेत्र के मुबारकपुर मोड़ के पास मंगलवार को सरेशाम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने जमीन कारोबारी को हाथ व पीठ में गोली मार पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. जख्मी की पहचान शाहपुर थाने के रघुरामपुर चांदमारी निवासी चंद्रमा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई. मूल निवासी उदवंतनगर का है. जख्मी धर्मेंद्र के दोस्तों ने अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जख्मी धर्मेंद्र को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोस्तों ने बताया कि धर्मेंद्र बाइक से आनंद बाजार से सब्जी खरीद कर घर जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मुबारकपुर मोड़ के पास धर्मेंद्र पर गोलीबारी कर दी. धर्मेंद्र बांये हाथ और एक गोली पीठ में लगी है. घटना की सूचना पर प्रभारी डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी का पुराना घरेलू जमीन विवाद चल रहा है. जख्मी जमीन का कारोबार करता है और इसको लेकर भी विवाद चल रहा है. मामले की छानबीन किया जा रहा है. जख्मी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है