24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसलों को क्षति, किसानों की पूंजी डूबी

गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी बारिश से एक ओर कई मार्गों पर पेड़ गिरने से आवागमन वाधित हो गया वहीं इससे धनरूआ प्रखंड में गेहूं , प्याज व मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी बारिश से एक ओर कई मार्गों पर पेड़ गिरने से आवागमन वाधित हो गया वहीं इससे धनरूआ प्रखंड में गेहूं , प्याज व मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार लक्ष्य के अनुसार पूरे प्रखंड में करीब छह हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगी थी . इसमें से अबतक 20 फीसदी फसल की ही कटाई हुई थी. शेष 80 फीसदी फसल को इस आंधी पानी से काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने मोटे तौर पर बताया कि इस आंधी पानी से 800 बीघे की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. वहीं करीब ढाई सौ बीघे में लगी प्याज और तीन सौ बीघे में लगी मक्के की फसल को भी भारी नुकसान का अनुमान है . बाढ़. मूसलाधार बारिश के चलते किसानों के खेत में कटाई की गयी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. किसानों ने बताया कि अधिकांश फसल अभी खेत में लगे हैं. साथ ही खलिहान में भी रखी फसल पानी पड़ने से काला हो जाएगा और बर्बादी भी ज्यादा होगी.

आंधी पानी से 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन,बाधित हुई बिजली

पटना सिटी. शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग और पटना सिटी से जुड़े पावर सब स्टेशन में 33 हजार केबी का लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इससे 11 केबी के फीडर की बिजली बाधित हुई. गली-मुहल्लों में जलजमाव हो गया. फुलवारीशरीफ. इसापुर, चौराहा चुनौती कुआं सदर बाजार और खलीलपुरा मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई. फतुहा/दनियावां . एनएच -30ए पर फरीदपुर से दनियावां बाजार तक और दनियावां बाजार से फतुहा फोरलेन तक कई पेड़ टूट कर गिर गये. कई दुकान और मकानों व घरों के करकट, तिरपाल, स्कूल के बोर्ड उड़ गये. वहीं बिहटा के विष्णुपुरा सहायक सड़क पर और सदिसोपुर स्थित समसारा देवी स्थान और मनेर में विधायक भाई वीरेंद्र के घर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल पेड़ गिर गया.वहीं करीब आठ घंटे बिजली बाधित रही.

दीवार व ठनका गिरने और पेड़ से दब कर चार की मौत

मसौढ़ी के दीघंवा में घर के पहले तल्ले पर करकटनुमा कमरे में चना से मिट्टी चुन रही 35 वर्षीय महिला की मौत दीवार गिरने से उसके मलवे में दब जाने से हंसलाल यादव की पत्नी सविता देवी की मौत हो गयी. वहीं घोसवरी थाना के कररा गांव में खेत में काम कर रहे केदार पासवान (55 वर्ष) की मौत ठनके से हो गयी. पालीगंज के हरदिया बेदौली गांव में दो लोगों का मौत हो गयी. जिसकी पहचान कामता सिंह (57 वर्ष) व ऊषा देवी (38 वर्ष) के रूप में हुई है. कामता सिंह पर अचानक तार का पेड़ टूटकर गिर पडा, जिससे उनकी मौत हो गयी.

ट्रैक पर गिरा पेड़ बाधित हुआ ट्रेनों का परिचालन

मसौढ़ी. आंधी-पानी से रेल परिचालन प्रभावित होने से अछूता नहीं रहा. पटना-गया रेलखंड में कहीं ट्रैक पर पेड़ गिर जाने, तो कहीं ट्रैक्शन तार में बिजली बाधित होने से अप व डाउन लाइन में ट्रेन का परिचालन अधिकतम एक घंटे तक बाधित रहा. छोटकी मसौढ़ी व नदवां में ट्रैक पर पेड़ गिर गया था. वहीं मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पर ट्रैक्शन तार ( नो टेंशन ) बिजली आपूर्ति बंद हो जाने की बजह से परिचालन बंद हो गया था.इधर मसौढ़ी कोर्ट हेल्ट पर बने शेड का करकट भी आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel