संवाददाता, पटना एनटीए ने मंगलवार को दिसंबर सत्र के लिए केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआइआर यूजीसी नेट) 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. सीएसआइआर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी किये गये हैं. उम्मीदवार वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सीएसआइआर यूजीसी नेट 2024 प्रतिक्रिया पत्रक को लॉगिन और डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. आंसर-की पर 14 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये देने होंगे. सीएसआइआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 28 फरवरी, एक मार्च और दो मार्च को आयोजित की गयी थी. यह परीक्षा 164 शहरों के 326 केंद्रों पर 2,38,451 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है