फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के ईसापुर अमरुद्दी बगीचा मोहल्ले में सोमवार को बारिश के दौरान करेंट की चपेट में आकर चार बच्चे झुलस गये. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. चारों बच्चों का इलाज एम्स पटना में जारी है. एक पड़ोस की लड़की हीना परवीन भी बच्चों को बचाने में झुलस गयी. मोहल्ले के निवासी मोहम्मद रहीम के चारों पुत्र बारिश के दौरान घर के पास भरे पानी में खेल रहे थे. उसी दौरान एक पुराने लोहे के पोल से करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे अनजान बच्चे उसके संपर्क में आ गये और झुलस गये. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चों को पानी और करेंट से अलग कर उन्हें डॉक्टर सुशील की क्लिनिक ले गये. वहां से एम्स पटना रेफर कर दिया गया. हीना परवीन, पिता शमीम इन बच्चों को बचाने के प्रयास में खुद भी करंट की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. मोहल्ले में कई वर्षों से पुराने लोहे के विद्युत पोल जर्जर हालत में खड़े हैं, जिनमें अक्सर बारिश के दौरान करेंट उतर आता है. बावजूद आज तक इन्हें बदला नहीं गया है. लोगों ने बताया कि गलियों में बिजली के तार जमीन से महज 5 फीट की ऊंचाई पर लटकते हैं. बारिश के समय गलियों में पानी भर जाने से करेंट का खतरा और बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है