संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष और सत्र 2024-28 के प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक और प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. संबंधित संस्थान के प्राचार्य पहले से उपलब्ध यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डीएलएड पाठ्यक्रम के अनुसार जो परीक्षार्थी वर्ष 2024 में आयोजित परीक्षा में किसी भी आंतरिक विषय में फेल या अनुपस्थित थे और इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो उन्हें उक्त आंतरिक विषय के साथ ही सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी.द्वितीय वर्ष का परीक्षा शेड्यूल
प्रथम पाली
विषय- तिथि- समय
समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा- 16 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 12.45स्वयं की समझ- 17 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45
अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र- 18 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45हिंदी का शिक्षण शास्त्र- 19 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45
द्वितीय पाली
विषय- तिथि- समय
संज्ञान, सीखना और बालविकास- 16 जून- दोपहर 2 से शाम 5.15
विद्यालय में स्वास्थ्य, योग एव शारीरिक शिक्षा- 17 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15गणित का शिक्षण शास्त्र- 18 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे
उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग (6-8) किसी एक का शिक्षण शास्त्र- दोपहर 2 से शाम 4.15प्रथम वर्ष का परीक्षा शेड्यूल
प्रथम पाली
विषय- तिथि- समय
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ- 21 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 12.45प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा- 23 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 12.45
भाषा की समझ तथा आरंभिक भाषा विकास- 24 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45गणित का शिक्षण शास्त्र- 25 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45
प्रोफिसिएंसी इंग्लिश- 26 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45कला समेकित शिक्षा- 27 जून- सुबह 9.30 से दोपहर 11.45
द्वितीय पाली
विषय- तिथि- समय
बचपन और बाल विकास- 21 जून- दोपहर 2 से शाम 5.15
विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास- 23 जून- दोपहर 2 से शाम 5.15शिक्षा में जेंडर एवं समावेशी परिप्रेक्ष्य- 24 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15
हिंदी का शिक्षण शास्त्र- 25 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र- 26 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15
शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी- 27 जून- दोपहर 2 से शाम 4.15B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है