22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड से जुड़ी बड़ी खबर, पटना में यहां अब बुल्डोजर एक्शन शुरू होगा…

Danapur bihta elevated road: पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम तेज होगा. इसके एलायनमेंट में आने वाले स्ट्रक्चर अब तोड़े जाएंगे. सड़क निर्माण से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आयी है. पेट्रोल पंप हटाने के लिए भी नोटिस जारी हुआ है.

पटना में बन रहे एलिवेटेड रोड का काम अब तेजी से शुरू होगा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड (danapur bihta elevated road) के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जमीन की समस्याओं का निबटारा तेजी से कर रहा है. इस सड़क के निर्माण एलायमेंट में पड़ने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है. साथ ही जमीन भी चिन्हित करके उपलब्ध कराया जा रहा है. एलायमेंट में पड़ने वाले स्ट्रक्चर को अब तोड़ा जाएगा.

महादेव फुलारी में हटेंगे स्ट्रक्चर

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए महादेव फुलारी में एलायनमेंट में आने वाले स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है. बकास्त जमीन को चिन्हित करके उसका निबटारा किया जाएगा. जानकारी मिली है कि 10 दिनों के अंदर ही मामले का निबटारा हो जाएगा. भू-अर्जन के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति करके जमीन को चिन्हित किया जाएगा.

ALSO READ: Video: पटना महावीर मंदिर का Live दर्शन किजिए, रामनवमी पर अद्भुत है हनुमान मंदिर का नजारा

ये भी हटाए जाएंगे…

सूत्र बताते हैं कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए बिहटा में एनडीआरएफ, इएसआइ अस्पताल, एसबीआई और पावर ग्रिड की बाउंड्री को हटाया जाएगा. इसके लिए जमीन पर बने स्ट्रक्चर का मूल्यांकन होगा. इसके बाद इसके स्ट्रक्चर को हटा दिया जाएगा. वहीं बड़ी खगौल में आइओसीएल के पेट्रोल पंप को भी हटाया जाएगा. इसके लिए पंप के मालिक को नोटिस भी भेजा जाएगा.

खगौल से दीघा तक की सड़क चौड़ी होगी

इधर, रुपसपुर नहर पर खगौल से दीघा तक की सड़क को 10 मीटर से बढ़ा कर 15.5 मीटर चौड़ा किया जायेगा. इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और जाम से मुक्ति भी मिलेगी. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड से इसकी कनेक्टिविटी होगी. जिससे पटना पश्चिम इलाके के लोगों को सुविधा होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel