प्रतिनिधि, दानापुर
तकियापर पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार की अहले सुबह फास्ट फूड दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने से चार दुकानें जलकर राख हो गयी है. इससे करीब सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. अग्निशमन विभाग ने चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है. आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह बारिश छूटने के बाद तकियापर स्थित फास्ट फूड दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों से अगल-बगल की बेकरी, जनरल स्टोर और गोदाम में आग लग गयी और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार रॉकी, गुलाब चौधरी, मो अजहर व फेंकु कुमार ने बताया कि आग से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया है.अग्निशमन के सहायक अधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि फास्ट फूड दुकान में लगी आग से तीन अन्य दुकान भी इसकी चपेट में आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है