27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले को मिली नई रेल लाइन और एम्स स्टेशन की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा

Bihar News: दरभंगा में बन रहे एम्स अस्पताल के पास अब यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दरभंगा एम्स के समीप नए एम्स स्टेशन के निर्माण की घोषणा करते हुए इसे क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया.

Bihar News: बिहार का समस्तीपुर रेलवे मंडल जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समस्तीपुर में कई नई परियोजनाओं की घोषणा की और मौजूदा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने समस्तीपुर रेलवे मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत योजना प्रस्तुत की.

समस्तीपुर से दरभंगा तक दोहरीकरण और नई रेल लाइन

रेल मंत्री ने बताया कि लहेरियासराय-सहरसा (110 किमी) और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर (67 किमी) के बीच नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी है. इसके साथ ही हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को तेज़ी से पूरा करने और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही. दरभंगा एम्स के पास नए एम्स स्टेशन के निर्माण की घोषणा भी की गई, जिससे वहां आने-जाने वाले मरीजों और यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

कर्पूरीग्राम को दी 18.33 करोड़ की परियोजनाएं

कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रहे कर्पूरीग्राम स्टेशन के विकास के लिए रेल मंत्री ने करीब 18.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में शामिल हैं:

  • 6.66 करोड़ की लागत से दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, ब्रेल साइनेज, और विशेष टॉयलेट
  • 1 करोड़ की लागत से स्टेशन पर IP आधारित डिजिटल निगरानी प्रणाली (CCTV कैमरा)
  • 4.57 करोड़ की लागत से फुटओवर ब्रिज का निर्माण (नवगछिया, बरौनी, सेमापुर और कुरसेला में भी इसी राशि से निर्माण)
  • 4.57 करोड़ की लागत से स्टेशन तक एप्रोच रोड का चौड़ीकरण
  • 15 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रेल अंडरपास
  • 7.92 लाख की लागत से सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स

यात्रियों की सुविधा के लिए ओपन एयर वेटिंग हॉल, जिसमें Wi-Fi, शुद्ध पानी, आरामदायक सीटें, इलेक्ट्रिक पंखे, चार्जिंग पॉइंट और फूड स्टॉल होंगे.

समस्तीपुर मंडल को मिलेगी नई पहचान

रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रयास समस्तीपुर मंडल को विश्वस्तरीय रेलवे सुविधा में तब्दील करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सांसद शांभवी, कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, और अन्य स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि लाइट ओवरब्रिज और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि बढ़ती आबादी को आवागमन में परेशानी न हो.

Also Read: बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ को वैशाली में कोबरा ने काटा, मौत का Live Video आया सामने

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel