Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली मोड़ बस स्टैंड का 83 करोड 77 लाख 88230 रुपये से आधुनिकीकरण किया जायेगा. आठ एकड़ 67 डिसमिल रकवा में फैले बस स्टैंड परिसर का का इससे कायाकल्प हो जायेगा. अंतर राष्ट्रीय बस स्टैंड की सुविधा का यात्रियों को अनुभव मिलेगा. स्थानीय से लेकर दूर-दराज के लिये बस से सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की नयी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. हाइटेक प्रशासनिक भवन से लेकर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. पाथ वे, अत्याधुनिक विश्रामालय आदि का निर्माण किया जायेगा. बस स्टैंड के सौंदयीकरण के सरकार के निर्णय से जिला के नाम एक और उपलब्धि होने जा रही है. कैबिनेट से योजना क्रियान्वयन के लिये स्वीकृति मिल गई है. राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है.
बस स्टैंड की वर्तमान स्थिति काफी खराब
दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड की वर्तमान स्थिति काफी खराब है. थोड़ी सी भी बारिश में स्टैंड में जलजमाव हो जाता है. कीचर से भरे परिसर से बस पकड़ने में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. साथ ही परिसर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं. समय से पहले स्टैंड पहुंच चुके यात्रियों को बस का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है. विशेष कर तेज धूप तथा बारिश के दिनों में लोगों के लिये यह स्थिति काफी परेशानी भरी होती है. बारिश तथा तेज धूप में लोग स्टैंड के बाहर सड़क किनारे की दुकानों में आश्रय लेते हैं. स्टैंड में बैठना तो दूर खड़ा होने तक के लिये मुफीद जगह नहीं है.
भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग कर रहा बस स्टैंड का संचालन
कादिराबाद से दिल्ली मोड् में बस स्टैंड के स्थानांतरण के बाद 16 जनवरी 2018 से इसके संचालन का जिम्मा जिला प्रशासन के पास है. एक फरवरी 2007 से पहले क्षेत्रीय विकास प्राधिकार बस स्टैंड संचालन की जिम्मेदारी देख रहा था. क्षेत्रीय विकास प्राधिकार को एक फरवरी 2007 से नगर निगम में विलय कर दिया गया. इसके बाद से कादिराबाद बस स्टैंड का संचालन नगर निगम करता आ रहा था. बस स्टैंड के ग्रामीण इलाका दिल्ली मोड़ में स्थानांतरित कर दिये जाने के बाद नगर निगम को इसके संचालन में तकनीकी समस्या सामने आ गयी थी. इस कारण निगम के हाथ से बस स्टैंड के संचालन का काम निकल गया. वर्तमान में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग दिल्ली मोड़ बस स्टैंड का संचालन कर रहा है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा