22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू में स्नातक में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, कल तक मिलेगा मौका

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गयी है.

सबसे अधिक हिस्ट्री में 33,316 आवेदन, 22 मई शाम तक कुल 86,481 आवेदन हुए प्राप्त

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गयी है. पहले अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित थी, लेकिन छात्रों और अभिभावकों के विशेष आग्रह पर इसे 23 व 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुविधा और तकनीकी कारणों से लिया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जिन छात्रों ने पहले से आवेदन कर रखा है, वे 23 और 24 मई को पोर्टल पर जाकर अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. इसके बाद सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जायेगा. गौरतलब है कि 22 मई शाम तक विश्वविद्यालय को कुल 86,481 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 81,209 आवेदन शुल्क के साथ पूर्ण किये गये हैं. इस बार सबसे ज्यादा आवेदन बीए इतिहास (मेजर) में 33,316, बीए भूगोल में 17,326, हिंदी में 13,970, इकोनॉमिक्स में 7040, बीए अंग्रेजी में 4,757 और बीकॉम में 3,907 प्राप्त हुए हैं. वहीं, साइंस में जूलॉजी में 16261, फिजिक्स में 13,821, बॉटनी में 14,142, केमिस्ट्री में 9926, मैथ में 5692 के साथ अन्य विषयों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे अपने द्वारा दी गयी सूचनाओं को एक बार पुनः जांच लें और आवश्यकतानुसार सुधार कर लें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में कोई बाधा न आये.

पहली मेधा सूची से चार जून तक नामांकन

पहली मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी चार जून तक कालेजों में नामांकन करायेंगे. छह जून को कालेज नामांकन वैलिडेशन करेंगे. इसके बाद नौ जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके आधार पर 14 जून तक नामांकन होंगे. 16 जून तक नामांकन का वैलिडेशन होगा. तीसरी मेधा सूची 18 जून को जारी होगी. उन्होंने बताया कि थर्ड मेधा सूची से 21 जून तक नामांकन होगा. नामांकन का वैलिडेशन 23 जून तक होगा. इसके बाद 25 जून को चौथी मेधा सूची जारी होगी. इसके आधार पर 29 जून तक नामांकन होगा. 30 जून तक वैलिडेशन की प्रक्रिया होगी. तीन जुलाई से कक्षाएं संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel