संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को मिलाकर करीब दस हजार से अधिक सीटें हैं. आवेदन मात्र 3200 प्राप्त हुए हैं. सीट से सात हजार आवेदन कम प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के डीन प्रो राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन बहुत कम प्राप्त हुए हैं. कम से कम 20 दिन आवेदन की तिथि बढ़ायी जायेगी. इसकी अधिसूचना सोमवार को विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी जायेगी. इतने काम आवेदन पहली बार आये हैं. इस स्थिति को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी सोच में पड़ा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि वोकेशनल कोर्स में आवेदन की संख्या को बढ़ाने के लिए तिथि बढ़ानी जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है