फुलवारीशरीफ. बेउर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही पिता पर लंबे समय से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने 03 जुलाई 2025 को बेउर थाना में आवेदन देकर इस घिनौने कृत्य की जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोप बेहद संवेदनशील और गंभीर हैं. ऐसे मामलों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम कर रही है. पीड़िता की सुरक्षा और काउंसलिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और कानून के तहत ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है