संवाददाता, पटना
शहर के बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही डॉक्टरों की टीम ने बेहतर जीवनशैली से जुड़े विभिन्न टिप्स दिये. हेल्थ कैंप में नेत्र, इएनटी, गायनेकोलॉजी और जनरल फिजिशियन की टीम ने मेगा हेल्थ कैंप में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर विद्यार्थियों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की गयी. इसके साथ ही सभी आयु वर्ग के बच्चों की मौखिक, शारीरिक व दृष्टि संबंधी जांच की गयी. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य सलाह दी. स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बताया कि सीबीएसइ द्वारा जारी निर्देशों के तहत सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों का ब्लड शुगर टेस्ट अनिवार्य किया गया था. जिसे विद्यालय ने पूर्ण निष्ठा के साथ संपन्न किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य व क्षेत्रीय अधिकारी एसी झा और डीएवी पब्लिक स्कूल पलंगा की प्राचार्या अर्पणा सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है