संवाददाता, पटना
बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव के तहत स्कूल कैंपस में पौधारोपण किया गया. इस दौरान स्कूल की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. स्कूल के करीब 200 विद्यार्थियों ने विभिन्न औषधीय पौधे लगाये. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसी झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रोपे गये औषधीय पौधों की विशेषताओं व उनकी दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि इन पौधों की देखभाल किस प्रकार करनी चाहिए और इनके संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनने का संदेश दिया और उन्हें अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे. विद्यालय परिवार की ओर से इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हर एक वृक्ष हमारे भविष्य की सुरक्षा का प्रतीक है और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है