संवाददाता, पटना
डीएवी पब्लिक स्कूल की नर्सरी से कक्षा दो के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ आम दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर बच्चों ने आम की विविधता, महत्व व स्वाद का आनंद लेते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी कक्षाओं को आम की थीम पर सुंदर ढंग से सजाया गया. दीवारों पर आम के रंग-बिरंगे कटआउट्स, चित्र व बच्चों की हाथों से बनाये गये पोस्टर लगाये गये. इसके साथ ही बच्चों ने भी पीले वस्त्रों में सज कर आम की विशेषताओं से अवगत कराया. प्रत्येक कक्षा में विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें आम की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी देना, आम से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी, आम पर कविता पाठ, समूह गान, ‘मैंगो डांस’, पेंटिंग और ‘मैंगो क्राफ्ट’ में बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को आम के पोषण संबंधी लाभ, इसकी खेती व भारत में इसकी सांस्कृतिक महत्ता के बारे में भी जानकारी दी. यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें फलों के प्रति रुचि और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बच्चों के उत्साह, शिक्षकों की रचनात्मकता व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सृजनात्मकता, सहभागिता व प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है