पटना सिटी. सैदपुर पहाड़ी नाला में बुधवार की सुबह पानी में उतराता एक युवक का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की डूबने से मौत हुई होगी. सूचना पर पहुंची मुसल्लहपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. डीएसपी के अनुसार शव पानी में फूला हुआ था. ऐसा प्रतीक होता है कि डूबने से उसकी मौत हुई होगी. बताया जाता है कि सैदपुर नहर में कम्युनिटी हॉल, प्रोफेसर कॉलोनी, शाहगंज के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष है. उसका का शव नहर में मिला. मार्ग से गुजर रहे नागरिकों को जब इस पर नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि शव देखने से प्रतीक होता है कि चार दिन पुरान है. मृतक के शरीर पर काला शर्ट,ब्लू रंग का हॉफ जिंस पैंट, गले में लाल धागा में रूद्राक्ष, हाथ में लोहे का कड़ा और लाल धागा है.
झांडियों में मिला हथियार
पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने आदर्श कॉलोनी स्थित झाड़ियों में छिपा कर रखे हथियार को बरामद किया है. नागरिकों की सूचना पर मालसलामी थाना पुलिस पहुंची और एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से झाड़ियों में छिपा कर रखा खाली देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार को छिपा कर रख फरार हो गये हैं. जब्त हथियार के मामले में सअनि अमरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है