24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में समधी मिल रहे दुल्हन के मौसा को मुंह में लगी गोली, शादी घर में तड़पकर हो गयी मौत

Bihar News: बिहार के मोकामा में शादी घर में उस समय मातम पसर गया जब बारात पहुंचने पर हर्ष फायरिंग शुरू हो गयी. गोली दुल्हन के मौसा को जाकर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

Bihar News: बिहार के मोकामा अंतर्गत घोसवरी थाना क्षेत्र में शादी के घर में उस समय मातम पसर गया जब हर्ष फायरिंग में गोली दुल्हन के मौसा को जा लगी और उनकी मौत हो गयी. ईशानगर गांव की यह घटना है. मृतक नालंदा जिले के अस्थामा के नोमा गांव निवासी कारू पासवान (48 वर्ष) हैं जो दुल्हन के मौसा थे. बुधवार को अहले सुबह यह घटना घटी. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की.

बारात दरवाजे लगी तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हुई

ईशानगर गांव में इंदल पासवान की बेटी की शादी थी. नोमा गांव से बारात आयी थी. इसी गांव में दुल्हन के मौसा रहते थे. वो भी इस शादी में शरीक हुए थे. बारात जब दरवाजे पर लगी तो जश्न में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गयी. जिससे अफरातफरी का माहौल भी बन गया. ग्रामीण काफी समझाने-बुझाने लगे लेकिन फायरिंग करने वाले लोग नहीं रूके. इसके बाद जो घटना हुई उसने कोहराम मचा दिया.

समधी मिलन में दुल्हन के मौसे को लगी गोली, मौत

इस फायरिंग में एक गोली दुल्हन के मौसा को जा लगी.उस समय समधी मिलन चल रहा था. गोली लगते ही लड़की के मौसा नीचे गिर पड़े और तड़पकर वहीं दम तोड़ दिया. गोली उनके मुंह पर लगी थी. वहीं घटना के बाद से बाराती और लड़की पक्ष के लोग फरार हो गए.

ALSO READ: तेजप्रताप यादव ने पायलट के तौर पर राष्ट्रसेवा की जतायी इच्छा, लालू के बेटे ने लाइसेंस दिखाया तो आए ये रिएक्शन…

ग्रामीणों ने किसी तरह करवा दी शादी

घटना के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने शादी संपन्न करवा दिया. सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करके साक्ष्य जमा किए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.

अगुवा थे कारू पासवान

ग्रामीण बताते हैं कि दुल्हन के मौसा कारू पासवान ही इस शादी के अगुवा थे. उन्होंने ही दोनों घरों को एक कराया और रिश्ता फाइनल करवाया था. विवाह को लेकर दोनों घरों में काफी खुशी का माहौल था. लेकिन पल भर में ही सबकुछ बदल गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel