पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने सोशल साइट पर आये ऑनलाइन पॉर्ट टाइम जॉब का झासा देकर साढ़े 44 हजार रुपये की राशि उड़ा ली है. दीवान मुहल्ला निवासी प्रभाष कुमार सिंह की पत्नी संगीता कुमारी ने पुलिस को बताया है कि सोशल साइड पर पार्ट टाइम जॉब का एड आया था. जिससे जुड़ने के बाद कुछ टास्क दिया गया था. इस दौरान एक एप डाउनलोड कराया और लिंक भेज कर जुड़ने को कहा. इसके बाद जब जुड़ी तक निवेश करने पर इंटरेस्ट देने की बात कही गयी. हमने 800 रुपये निवेश किया. इसके बाद फिर तीन हजार, दस हजार 500 और फिर 31 हजार रुपये निवेश किया. निवेश किये गये रुपये को वापस मांगने पर कहा गया कि आपका एकाउंट फ्रिज हो गया है. इसके लिए आपको 50 हजार रुपये देने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है