पटना. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर है कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान असंवैधानिक, जनविरोधी और लोकतंत्र पर हमला है. सरकार पूरी तरह से मनमानी कर रही है. इस जांच को अभी चुनाव से ठीक एक महीने पहले लाना क्यों जरूरी है, जबकि अभी लोकसभा चुनाव हुए लगभग एक साल बीता है. यह तब कर लेना था. सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग को पूरी तरह से हाइजैक कर लिया गया है. लोगों का गुस्सा हर दिन सरकार के प्रति बढ़ रहा है. यही गुस्सा एक दिन सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है