24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : ट्रक बेचने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 10 लाख ठगे

साइबर शातिरों ने ठगी के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं. शातिर ने एक व्यक्ति से 16 चक्का ट्रक बेचने के नाम पर एक ट्रांसपोर्टर से 10 लाख रुपये ठग लिये.

संवाददाता, पटना : बाढ़ के लहेरिया पोखर के रहने वाले लाला यादव से जालसाज ने 10 लाख 21 हजार 151 रुपए की ठगी कर ली. लाला यादव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. सोशल मीडिया एक व्यक्ति ने 16 चक्का ट्रक बेचने का पोस्ट डाला था. दिये गये मोबाइल नंबर पर बात की. ट्रक बेचने वाले ने अपना नाम ओम प्रकाश बताया. इसके बाद दो बार में लाला ने उन्हें पैसे भेज दिये. जब ट्रक भेजने में आनाकानी की गयी, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. वहीं, दूसरी ओर पटेल नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती का झांसा देकर वीडियो कॉल किया. व्यक्ति ने जैसे ही वीडियो उठाया युवती न्यूड हो गयी. युवती ने वीडियो कॉल की रिकार्डिंग कर ली है और ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये मांग रही है.

इमेल आइडी और मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 10.25 लाख रुपये

बाढ़ के रहने वाले संजीत कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज और लिंक आया. उन्होंने उक्त लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद जालसाज उनका मोबाइल और मेल आइडी हैक कर लिया. कुछ देर में उनके खाते से 10 लाख 25 हजार की निकासी कर ली.

रॉयल इनफील्ड का डीलरशिप देने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी

सुनील सिंह एसके पुरी के आदर्श कालोनी में रहते हैं. दयाल हाइटेक इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर हैं. एक व्यक्ति ने बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में डीलरशिप का झांसा दिया. मुजफ्फरपुर में डीलरशिप देने के नाम पर 2.50 लाख ले लिये. पैसा लेने के बाद हर्ष ने फोन उठाना बंद कर दिया. जांच करने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हो गयी है.

गुम हुए मोबाइल से एक लाख रुपये की निकासी

गोलकपुर के रहने वाले मधुराज कुमार का मोबाइल गुम हो गया. इस संबंध में उन्होंने पीरबहोर थाना में सनहा दर्ज करवाया है. दो दिन बाद जब वे खाता में पैसा डालने गये, तो पता चला कि एक लाख रुपये उनके खाते से शातिरों ने निकाल लिये हैं. इस संबंध में उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel