पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी पर्व, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी व भाई दियाला की शहादत समर्पित नगर कीर्तन 31 अगस्त को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से विशेष जागृति यात्रा नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों का दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. इसमें कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह व सदस्य हरपाल सिंह जोहल शामिल थे. इन लोगों ने प्रबंधक कमेटी की ओर से बनायी गयी कार्यक्रम की रूपरेखा भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने इसमें सहयोग की बात कही. कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से दोपहर 12 बजे नगर कीर्तन आरंभ होगा. जो राजगीर, कोडरमा होते हुए झारखण्ड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए श्री आनन्दपुर साहिब जी (श्री केशगढ़ साहेब) में पहुंचकर समाप्त होगी. नगर कीर्तन लगभग 35 दिनों की होगी. अध्यक्ष ने बताया कि नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पुरातन हस्त लिखित स्वरूप, गुरु साहिब की ओर से उपयोग किये गये शस्त्र का दर्शन भी संगत करेगी. अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले 29 अगस्त को श्री गुरु के बाग गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है