संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा कुमार सिंह ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने 27 जुलाई को पटना के एक होटल में आयोजित डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए.कृष्णा कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए ””सातवीं पास”” और ””गलत नाम”” जैसे शब्दों का प्रयोग किया, जिससे जनता के बीच उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया. साथ ही, भाजपा अध्यक्ष पर मेडिकल कॉलेज कब्जाने का निराधार आरोप लगाया गया. उन्होंने इसे एनडीए सरकार को बदनाम करने की साजिश बताते हुए प्रशांत किशोर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है