पटना. राज्यसभा में गुरुवार को भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजगीर स्थित जरासंध का अखाड़ा और जरासंध की बैठक जैसे स्थल महाभारत काल से जुड़े हुए हैं.इन्हें संरक्षित स्मारक के रूप में अधिसूचित किया गया है. इनका संरक्षण एएसआइ द्वारा संसाधनों और आवश्यकता के अनुसार किया जाता है. सांसद भीम सिंह ने केंद्र सरकार से अतारांकित प्रश्न के माध्यम से यह जानना चाहा कि क्या मगध क्षेत्र में महाभारत कालीन इतिहास और सम्राट जरासंध महाराज से संबंधित सांस्कृतिक धरोहरों की पहचान, संरक्षण और पुनरुद्धार हेतु कोई विशेष योजना अथवा सर्वेक्षण आरंभ किया गया है. इन स्थलों को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से जोड़ने की क्या पहल की जा रही है. इस पर श्री शेखावत ने लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अब तक इस विषय पर कोई विशेष सर्वेक्षण या योजना प्रारंभ नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है