26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना लॉ कॉलेज में स्पोर्ट्स, फाइन आर्ट्स और अन्य आरक्षित कोटे से बहाली की मांग

छात्र संघ महासचिव ने कुलपति से आग्रह किया है कि पटना लॉ कॉलेज में उपरोक्त सभी आरक्षित कोटा को तत्काल प्रभाव से फिर से लागू किया जाये

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव सलोनी राज ने कुलपति से मिलकर पटना लॉ कॉलेज में स्पोर्ट्स, फाइन आर्ट्स, इंटरनल स्टूडेंट्स तथा इंप्लॉइ कोटे को फिर से बहाल किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इन कोटे के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को उचित अवसर प्राप्त होता था. लेकिन वर्तमान में केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन हो रहा है, जिससे इन कोटाें को समाप्त कर दिया गया है. यह निर्णय न केवल विश्वविद्यालय की वर्षों पुरानी परंपरा के विरुद्ध है, बल्कि खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्टता लाने वाले विद्यार्थियों के साथ अन्याय भी है. सलोनी राज ने कहा कि जहां एक ओर करोड़ों रुपये खेल-कूद और फाइन आर्ट्स के प्रोत्साहन में खर्च किये जा रहे हैं, वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर इन गतिविधियों को हाशिये पर लाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह निर्णय विश्वविद्यालय की गरिमा, समावेशिता और विविधता को ठेस पहुंचाता है. छात्र संघ महासचिव ने कुलपति से आग्रह किया है कि पटना लॉ कॉलेज में उपरोक्त सभी आरक्षित कोटा को तत्काल प्रभाव से फिर से लागू किया जाये, ताकि योग्य और प्रतिभावान छात्रों को उनका हक मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel