21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने की महादलित टोलों में विशेष शिविर लगाने की मांग

patna news: मसौढ़ी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत सतर्कता एवं निवारण कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.

मसौढ़ी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत सतर्कता एवं निवारण कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक कुमार ने की. बैठक में फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने बैठक में सुझाव दिया कि गरीब और महादलित टोलों में विशेष शिविर लगाकर जनता दरबार का आयोजन किया जाये, ताकि जमीनी स्तर की समस्याएं उजागर हो सके. उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया कि अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के कई मामलों में एफआइआर के बावजूद आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं, उल्टे पीड़ितों को ही धमकाया जा रहा है. इस दौरान कमेटी के सदस्य मंतोष पासवान ने लहसुना थाना क्षेत्र की एक घटना का जिक्र करते हुए बीपीएल परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में 25% आरक्षण के तहत नामांकन नहीं मिलने की समस्या उठायी. इस पर एसडीओ अभिषेक कुमार ने सभी मामलों की शीघ्र समीक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश भी दिया गया. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, एसडीओ अभिषेक कुमार, पुनपुन बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह, धनरूआ सीओ श्वेता कुमारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, नगर परिषद सिटी मैनेजर, लहसुना, पुनपुन, मसौढ़ी, धनरूआ सहित अन्य थानों के पदाधिकारी और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel