दानापुर. भूमि माफियाओं अब गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा करने के लिए नये तरीका अपना रहे हैं. 50 सालों से प्रखंड के सबरी नगर में झोंपड़ी बना कर रह रहे महादलित परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है. जबकि वर्षों से राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन का पर्चा वितरण नहीं किये जाने पर बुधवार को सबरी नगर सुरक्षा समिति के बैनर तले महादलित परिवारों ने प्रदर्शन किया. समिति के महादलित महिला व पुरुषों ने जमीन का वर्षों पूर्व बने हुए वासीगत पर्चा के वितरण करने के लिए रिश्वत की मांग को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के सदस्य उमेश मांझी, मनोज मांझी ने बताया गया कि 1970 से विभिन्न जगहों से विस्थापित होकर आये करीब 55 महादलित परिवारों ने सबरी नगर स्थित करीब साढ़े तीन एकड़ गैर मजरूआ जमीन पर झोंपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे थे. इस मामले में सीओ चंदन कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट में दायर याचिका में सबरी नगर की गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण किये जाने का आरोप लगाया गया है. जो मामला कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने बताया कि महादलित परिवारों वर्षों से रह रहे हैं. इसको लेकर विभाग विचार कर रहा है.पेंशनर्स एसोसिएशन काम कराने का लिया संकल्प पटना सिटी. पेंशनर्स एसोसिएशन पटना सिटी शाखा की बैठक अध्यक्ष डॉ विद्या चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन करते मंत्री अमोद कुमार ने करते हुए केंद्र सरकार की ओर से 18 माह काटे गये महंगाई भत्ता को वापस करने, महंगाई भत्ता को मूल पेंशन में जोड़ा जाये, नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल में शामिल होने और बजरंगपुरी, परशुराम नगर, बिस्कोमान कॉलोनी की जर्जर सड़कों दुरुस्त कराने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया. बैठक में गनौरी, धर्मवीर सिंह, मो फरीदउद्दीन,शारदा देवी,अमला कुमारी, भगवान दास, रामवृक्ष सिंह, राकेश गुप्ता, अनिल कुमार सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक के अंत में अखिल भारतीय पेंशन फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एस श्री निवासन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है