संवाददाता, पटना नगर निगम ने शहर की स्ट्रीट लाइट समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कमर कस ली है. नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को 30 विशेष टीमों को मौर्यालोक स्थित मुख्यालय से रवाना किया गया. ये टीमें शहर के सभी वार्डों में प्रतिदिन भ्रमण करेंगी और लाइटों की मरम्मत का कार्य करेंगी. निगम के मुताबिक, इन टीमों में इलेक्ट्रिशियन और सुपरवाइजर दोनों शामिल हैं. प्रत्येक टीम को एक विशेष वाहन दिया गया है, जिसमें लाइट, वायरिंग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सीढ़ी जैसी मरम्मत सामग्री मौजूद है ताकि किसी भी जगह लाइट खराबी होने पर तत्काल ठीक किया जा सके. हर वार्ड में टीम करेगी ऑन डिमांड रिपेयरिंग हर टीम को एक-एक वार्ड की जिम्मेदारी दी गयी है, जहां वे ‘ऑन डिमांड’ स्ट्रीट लाइट मरम्मत का कार्य करेंगी. कार्यपालक अभियंता (विद्युत) बबलू कुमार गुप्ता को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. टीमें सुबह 9 बजे से सभी अंचलों में भ्रमण शुरू कर देंगी और खराब लाइटों की पहचान कर मौके पर ही मरम्मत करेंगी. हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर किसी मोहल्ले या सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 155304 पर कॉल कर सूचना दें. निगम की टीमें उस क्षेत्र में जाकर तत्काल समस्या का समाधान करेंगी. त्योहारों से पहले रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है