पटना. सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जून होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग का ब्योरा एक जुलाई तक तलब किया है.इसके लिए शुक्रवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को पत्र लिखा है.इसमें कहा गया है कि जून महीने में किये जाने वाले स्थानांतरण-पदस्थापन की पूर्व विवरणी एक जुलाई को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए.अपर मुख्य सचिव ने यह पत्र में 26 जून को मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्देश के आलोक में जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है