संवाददाता, पटना
क्राइम कंट्रोल व पुलिस के कार्य को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी विनय कुमार व एडीजी कुंदन कृष्णन शनिवार को सिटी एसपी पूर्वी डॉ के रामदास के ऑफिस पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने सिटी एसपी पूर्वी के तहत आने वाले थाना क्षेत्रों में हुई हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, डकैती के केसों की समीक्षा की. साथ ही इन मामलों में हुई गिरफ्तारी की जानकारी ली. तीन घंटे चली बैठक के दौरान उन्होंने लंबित केसों के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. खास कर गली-मुहल्लों में भी पुलिस की गश्ती बढ़ाने को कहा. डीजीपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गयी है. वारंट, लंबित कांड, स्पीडी ट्रायल, पेट्रोलिंग की समीक्षा की गयी है. पुलिस के सभी डायमेंशन पर विचार-विर्मश किया गया है. साथ ही पुलिस के काम को कैसे बेहतर बनाया जाये, इस पर भी चर्चा की गयी है. समीक्षा के दौरान पुलिस की जो भी कमियां सामने आयी है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. एक माह बाद फिर से वे आयेंगे और समीक्षा करेंगे कि कितना बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि अपराधी अगर रिएक्ट करेंगे तो पुलिस भी इसका जवाब देगी. इस दौरान आइजी गरिमा मलिक, एसएसपी अवकाश कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. विदित हो कि हाल में ही डीजीपी सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत के ऑफिस में पहुंचे थे और उनके क्षेत्र में हुए घटनाओं की समीक्षा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है