Dial 112 Bihar: बिहार में एकीकृत आपातकालीन सेवा डायल-112 (ईआरएसएस) के अपनी सेवा के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस दौरान डायल 112 ने राज्य भर में 40 लाख से अधिक लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाकर आपातकालीन सेवाओं का नया इतिहास रचा है. इस सेवा के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डीजीपी विनय कुमार ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग औसतन 15 मिनट में मदद पहुंचाता है. जबकि रोजाना 65 हजार कॉल रिसीव करता है.
कॉल रिस्पांस में बिहार दूसरे नंबर पर
डीजीपी ने बताया कि बिहार में डायल 112 के शुभारंभ के बाद से बिहार ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. आपातकालिन स्थिति में मांग गई मदद के आधार पर रिस्पांस किए गए कॉल के आंकड़ों के मामले में बिहार कॉल रिस्पांस के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है. इस डायल-112 सेवा को एकल हेल्पलाइन के रूप में विकसित किया गया है. यह पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, हाईवे पेट्रोलिंग और आपदा सेवाओं को एकीकृत करता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित यात्रा सुविधा’
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित यात्रा सुविधा’ की शुरुआत सितंबर 2024 में की गई थी. जिसके तहत अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह सुरक्षा दीवार साबित हुई है. इस योजना की सहायता से महिलाएं अपनी यात्रा की जानकारी पुलिस के साथ साझा कर तकनीकी निगरानी में सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचती हैं. महिलाओं को इस तरह की सुरक्षा देने वाला बिहार देश का तीसरा राज्य है.
इसे भी पढ़ें: आधुनिक धर्मशाला में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 89 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण