22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Digha Koelwar Corridor: पटना से बक्सर एक घंटे में पहुंच सकेंगे, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Digha Koelwar Corridor: बिहार के लोगों को सीएम नीतीश ताबड़तोड़ तोहफे दे रहे हैं. इसी क्रम में अब पटना से बक्सर सिर्फ एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा. दरअसल, जेपी गंगा पथ का विस्तार किया जा रहा है. जिसके बाद कोईलवर तक गाड़ियां फर्राटे भरेंगी.

Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों को साल 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक के बाद एक तोहफे दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब पटना से बक्सर तक की दूरी सिर्फ एक घंटे में ही तय की जा सकेगी. दरअसल, जेपी गंगा पथ का विस्तार होना है. कोईलवर तक फोर लेन सड़क बनेगी, जिसके बाद गाड़ियां फर्राटे भरेंगी. कहा जा रहा है कि, पटना-बक्सर की दूरी एक से डेढ़ घंटे की हो जाएगी. इसके अलावा बक्सर के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली जाना भी बेहद आसान हो जायेगा. दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर तक जेपी गंगा पथ का विस्तार किए जाने की योजना है. इसे लेकर टेंडर भी जारी हो गया है.

4 साल तक हो सकेगा तैयार

खबर की माने तो, टेंडर जारी होने के बाद अब जल्द ही एजेंसी का चयन हो जाएगा. जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि, 4 साल में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं, निर्माण कार्य में लागत की बात करें तो, दीघा कोईलवर जेपी गंगा पथ के कॉरिडोर को 5544.25 करोड़ खर्च करने की बात कही गई है. इस फोर लेन रोड की लंबाई 35.65 किमी होगी. इसमें 18 किमी गंगा नदी में एलिवेटेड और 17.65 किमी एटग्रेड बनेगा. पूर्व में ये रोड जेपी गंगा सेतु के पास दीघा में जुटेगा तो पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नद पर बने सिक्स लेन पुल से जुड़ जायेगा.

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

वहीं, इसके बनने से फायदे को लेकर बताया गया कि, पटना-बक्सर की दूरी कम तो होगी ही लेकिन साथ में बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा. पटना से दानापुर, शाहपुर और बिहटा बाजार को भी जोड़ा जायेगा. इसके अलावा इस कॉरिडोर से दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, वीर कुंवर सिंह आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु आपस में जुड़ेंगे. साफ देखा जा सकता है कि, कनेक्टिविटी बढ़ेगी. बता दें कि, 7 जुलाई को एजेंसियों के साथ प्री-बिड मीटिंग होगी. जिसके बाद 28 जुलाई तक एजेंसियां टेंडर भर सकेंगी. टेंडर भरने के बाद अगले दिन यानी कि, 29 जुलाई को टेंडर खुलेगा और एजेंसी चयन कर लिया जाएगा.

Also Read: Bihar Famous Food: पिज्जा-बर्गर को कीजिए साइड, इन बिहारी फूड को करें टेस्ट, मुंह में जाते ही आ जाएगा मजा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel