दानापुर
. नगर परिषद क्षेत्र के हर्ट जोन कहे जाने वाले सगुना मोड़ पर सड़क पर बह रहे नाले के पानी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद आज तक परिषद प्रशासन द्वारा कोई उचित पहल नहीं की गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित एक होटल संचालक द्वारा गंदे पानी सड़क पर बहाये जाने से सड़क किनारे जल जमाव हो गया है. जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार इसकी शिकायत परिषद प्रशासन से की गयी है. इसके बाद भी परिषद प्रशासन द्वारा होटल संचालक पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं. जिससे होटल संचालक द्वारा गंदा पानी सड़क पर बहाने से जल जमाव हो गया है. लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि इस मार्ग से आये दिन सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों समेत अधिकारियों वाहन से गुजरते हैं. इसके बाद भी परिषद प्रशासन द्वारा कोई उचित पहल नहीं की गयी है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित कटहरी होटल संचालक द्वारा सड़क पर पानी गिराये जाने पर दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नाला में पाइप जोड़ने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है.अब आधुनिक मशीन से होगी उड़ाही
दानापुर. नगर परिषद ने 40 वार्डों में आधुनिक मशीन से नाला उड़ाही की जायेगी. इसको लेकर परिषद प्रशासन ने 6 आधुनिक मशीन सुपर सेक्शन जेटी मशीन की खरीदारी की गयी है. परिषद के मुताबिक मशीन आने के बाद सभी बड़े नालों की सफाई इससे आसानी से हो सकती है. इसके साथ ही मशीनों द्वारा सफाई होने से मैकेनाइज्ड सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा और सफाई मजदूरों के लिए भी यह सुरक्षित होगा. परिषद के अधिकारियों का कहना है कि दानापुर शहर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ यहां की साफ सफाई की व्यवस्था को भी अत्याधुनिक तकनीकों से स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि 6 सुपर सेक्शन जेटी मशीन की खरीदारी की गयी है. जल्द ही परिषद की मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी आधुनिक मशीन को हरी झंडी दिखाकर परिषद को सौंपेंगी. 10 ट्रैक्टर का भी खरीदारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है