पटना. बिहार में कांवरिया पथ पर जगह-जगह पर कांवरियों की सेवा के लिए आपदा मित्र तैनात रहेंगे.कांवरियों को सुविधा पहुंचाने के लिये काम करेंगे. यह संबंधित जिला प्रशासन की देख- रेख में काम करेंगे. यह कांवरियों के लिए जगह-जगह पर हेल्प डेस्क बनाकर उनकी शिकायतों को सुनेंगे और संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचायेंगे. आपदा मित्रों की कुल संख्या अगले एक माह तक 400 से अधिक रहेंगी, जो कांवरियों की सेवा करने के लिए तैनात किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है