पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के 5.74 करोड़ पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं ताकि मतदाता अपने विवरणों की पुष्टि कर सकें और जरूरत पड़ने पर बदलाव करवा सकें. साथ ही 7.89 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए नये गणना फाॅर्मों की छपाई और घर-घर वितरण का कार्य शुरू हो चुका है. मतदाता अब इन फार्मों को ऑनलाइन भी भर सकते हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह संपूर्ण प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है