22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में लोगों को बचाने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद : डीएम

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अग्नि-सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग व बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करने का आह्वान किया है.

संवाददाता,पटनाडीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अग्नि-सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग व बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करने का आह्वान किया है.उन्होंने आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों को वृहद स्तर पर जन-जागरूकता उत्पन्न करने तथा लोगों को सुरक्षा मानकों के प्रति सेंसिटाइज करने का निर्देश दिया है.बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में पूरे जिले में 14 से 20 अप्रैल की अवधि में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा.डीएम ने अग्निशामालयों तथा थानों में प्रतिनियुक्त सभी अग्निशामक वाहनों को ड्राइवर व अन्य संसाधनों सहित 24 घंटे मुस्तैद रखने को कहा है.उन्होंने लोगों के नाम संदेश में कहा कि अभी अग्नि प्रवण काल चल रहा है.इसमें ह जून तक अग्निकांड से सुरक्षा व बचाव के लिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है.गांव में अगलगी की घटना होने पर खेत, खलिहान, खड़ी फसल आदि में जान-माल की क्षति होती है.आग लगने की हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना क्षेत्रीय पदाधिकारी वरीय पदाधिकारियों को तुरत दें. 97 अग्निशमन वाहन क्रियाशील जिले में अग्निशमन विभाग की 97 वाहन क्रियाशील है.समें 12-12 हजार लीटर क्षमता का चार वाटर वाउजर है. 24 वाटर टेंडर पांच-पांच हजार लीटर से अधिक क्षमता का है.चार-चार सौ लीटर क्षमता की 39 गाड़ियां मिश्रित तकनीक (350 लीटर पानी तथा 50 लीटर फोम) पर आधारित है.पांच हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म, सात फोम टेंडर,एक-एक जीप व रेस्क्यू टेंडर है. मिश्रित तकनीक पर आधारित 12 बुलेट बाइक क्रियाशील है.जिले में 10 फायर स्टेशन में छह शहरी क्षेत्रों में व चार ग्रामीण क्षेत्रों में है. जिला प्रशासन की ओर लोगों से आग से बचाव के लिए क्या करें, क्या नहीं करायें से भी अवगत कराया गया है. इसके लिए ग्रामीण इलाके में व्यापक प्रचार-प्रसार चलाने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel