मनेर. आठ जून को होने वाले सूफी महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन अन्य अधिकारियों के साथ पहले खानकाह पहुंचे. जहां उन्होंने सज्जादानशीन व गदीनशीं सैयद शाह तारिक एनायतुल्लाह फिरदौसी से महोत्सव के बारे में बात की. गद्दीनशीं ने डीएम को खानकाह में असली पद्मावत से लेकर, खानकाह की अहमियत व महत्वता से लेकर यहां के इतिहास से परिचय कराया. वहीं महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई. इसके अलावा डीएम ने सूफी महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को देखा. महोत्सव को सफल बनाने के लिए इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बीडीओ अभिषेक प्रभाकर को जिम्मा दिया गया है. वहीं कब्रिस्तान में बह रहे नाले की शिकायत पर डीएम नाले को भी देखा. नाला निर्माण के लिए एसडीएम दिव्या शक्ति, कार्यपालक सिद्धार्थ हर्षवर्धन व मनेर नप अध्यक्ष विद्याधर विनोद से कहा. वहीं दरगाह शरीफ के आसपास वृक्षारोपण का भी नप को आदेश दिया गया है. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी मीसा सागर, सिटी मैनेजर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सैयद आसिफ अहमद सहित कई मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे. महोत्सव में मशहूर सूफी गायक साबरी ब्रदर्स सूफी गायन की विशेष प्रस्तुति देंगे, इसके साथ ही राज्य के स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा. विशेष सचिव उदयन मिश्रा ने बताया कि मनेरशरीफ में डाक बंगला परिसर मैदान में रविवार को इसका उद्घाटन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है