प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
गुरुवार को विधायक गोपाल रविदास फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में डॉ संगीता कुमारी एक मरीज के परिजन से गलत व्यवहार कर रही थीं. जब विधायक ने डॉक्टर को संयम बरतने की सलाह दी तो डॉक्टर ने पलटकर पूछा – ‘आप कौन हैं.’ पहचान बताने के बावजूद डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे और उलझ गयी. विधायक ने तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन डॉक्टर ने फोन पर भी विधायक पर इलाज में बाधा डालने का झूठा आरोप लगाया. मरीज रमेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर बिना जांच के इंजेक्शन दे रही थीं, जिस पर उनके परिजन ने आपत्ति की तो डॉक्टर ने उन्हें डांट दिया. डॉक्टर के कहने पर सुरक्षा गार्ड मोहम्मद अली ने भी विधायक से दुर्व्यवहार किया . विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डॉ संगीता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है