Miss Universe Bihar 2025: बिहार की बेटी और मधुबनी की रहने वाली डॉक्टर शांभवी झा ने मिस यूनिवर्स बिहार 2025 का खिताब जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया है. पेशे से डेंटिस्ट शांभवी अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. राजधानी पटना स्थित NIFT कैंपस में आयोजित इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में बिहार भर से आई कई प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के बीच शांभवी ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सौंदर्य से सभी का दिल जीत लिया.
दिव्यांशी साची रहीं फर्स्ट रनर-अप
ऑडिशन में दिव्यांशी साची को फर्स्ट रनर-अप और रुपाली भूषण को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. इस मौके पर निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा, मिस यूनिवर्स बिहार 2024 काजल चौधरी, डायरेक्टर अमजद खान और स्टेट डायरेक्टर नीतू कुमारी मौजूद रहे. सभी ने प्रतिभागियों के टैलेंट की तारीफ की और विशेष रूप से बिहार की बेटियों की आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति को सराहा.
शांभवी झा को मिला मिस यूनिवर्स इंडिया में सीधे प्रवेश
निखिल आनंद ने बताया कि बिहार की विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया में सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा, जो युवतियों के लिए एक बड़ा मंच है. वहीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने कहा कि बिहार की प्रतिभागियों में अद्भुत टैलेंट देखने को मिला है. स्टेट डायरेक्टर नीतू कुमारी ने याद दिलाया कि यही प्रतियोगिता है, जिसमें कभी सुष्मिता सेन और लारा दत्ता जैसी दिग्गजों ने हिस्सा लेकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. अब बिहार की बेटियां भी उसी राह पर कदम बढ़ा रही हैं.

इस्कॉन मंदिर में दर्शन-पूजन कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस भव्य आयोजन से पहले, रिया सिंघा और काजल चौधरी ने पटना के इस्कॉन मंदिर में दर्शन-पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर सबके लिए सफलता और सुख-शांति की कामना की. इस अवसर पर इस्कॉन पटना के मीडिया हेड नंद गोपाल दास ने उन्हें राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया.
गौरतलब है कि पिछले साल पहली बार पटना में इस प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ था और इस बार भी यह सिलसिला जारी रहा. यह मंच बिहार की प्रतिभाशाली युवतियों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर प्रदान कर रहा है. डॉक्टर शांभवी झा की यह सफलता अन्य युवतियों को भी अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी.
Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां साल में एक दिन के लिए लगता है लॉकडाउन, घर छोड़ जंगल चले जाते हैं लोग…