21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी सब्जेक्ट से डरें नहीं, उससे प्यार करें : प्रो एचसी वर्मा

पद्मश्री प्रो एचसी वर्मा की लिखित पुस्तक ‘कैल्कुलस: द सेंस ऑफ मैथेमेटिक्स’ का विमोचन सोमवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में किया गया

‘कैल्कुलस : द सेंस ऑफ मैथेमेटिक्स’ पुस्तक का हुआ विमोचन

संवाददाता, पटना

पद्मश्री प्रो एचसी वर्मा की लिखित पुस्तक ‘कैल्कुलस: द सेंस ऑफ मैथेमेटिक्स’ का विमोचन सोमवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में किया गया. इस अवसर पर प्रो वर्मा के साथ पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रो संजय चौधरी, मगध यूनिवर्सिटी के प्रो एसपी शाही, टीएमबी विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल, एनओयू के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा, सेवानिवृत्त आइएएस विजय प्रकाश सहित कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने की, जबकि संचालन कॉलेज के प्रो संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए.

गणित की मौलिक समझ को बढ़ावा देती है पुस्तक

पुस्तक के विषय में चर्चा करते हुए प्रो वर्मा ने कहा कि यह गणितीय सोच को सरल और व्यावहारिक ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास है. यह पारंपरिक पढ़ाई से हटकर अवधारणाओं को गहराई से समझने में मदद करती है. कार्यक्रम में नयी शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा हुई, जिसमें गणित और अन्य विषयों के एकीकृत अध्ययन पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में भारत यात्रा अभियान की भी घोषणा की गयी, जिसके अंतर्गत प्रो वर्मा विभिन्न राज्यों में जाकर छात्रों को प्रेरित करेंगे. यह अभियान भारतीय संस्कृति और गणितीय सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के अंत में डॉ रश्मि कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग गणित का तैयार हो सिलेबस

एमओयू के कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि भाषा का विकास जरूरी है. इससे राष्ट्र का विकास होगा. प्रो वर्मा ने बिहार के बच्चों के लिए बेहतर काम किया है. फिजिक्स के बाद मैथ को लेकर भी प्रो वर्मा सजग हैं. वहीं, प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि किताब पास कराने के साथ-साथ सीखने के लिए भी है. शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रो वर्मा शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देते हैं. विजय प्रकाश ने कहा कि कैलकुलस 10वीं में शामिल होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel