चैती नवरात्र में खुले मंदिरों के पट, श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पटना.
चैत्र शुक्ल सप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा के साथ शहर के प्रमुख शक्तिपीठों और देवी मंदिरों के पट शुक्रवार को भक्तों के लिए खोल दिये गये. बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, गोलघर स्थित अखंडवासिनी मंदिर, पटना कालीबाड़ी, गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, सिद्धेश्वरी काली मंदिर, शीतला मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. 1. कल होगा विशाल भंडारे आ आयोजनगोलघर स्थित अखंडवासिनी मंदिर में सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की लंबी कतारें देखी गयीं. यह मंदिर पिछले 111 वर्षों से प्रसिद्ध है, जहां अखंड दीप जलता आ रहा है. मंदिर में रामनवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा.……………..2. महाअष्टमी और संधि पूजा आज पटना कालीबाड़ी में शनिवार रात 12 बजे संधि पूजा होगी, जिसमें 108 दीप जलाकर माता की आराधना की जायेगी. नवमी के दिन साढ़े तीन क्विंटल पुलाव और खीर का प्रसाद वितरित किया जायेगा.
…………..3. ठाकुरबाड़ी में पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को मां कालरात्रि की पूजा के बाद पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण हुआ. यहां पूर्व विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन की ओर से मंदिर का पट खोला गया.…………4. पंचरूपी हनुमान मंदिर में होगा भव्य आयोजनराजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर में रामनवमी पर पहली बार भव्य आयोजन होगा. रविवार को मंदिर का पट सुबह तीन बजे खुल जायेगा. रात 12- 3 बजे तक पंचामृत, इत्र व गंगाजल से हनुमान जी और श्रीरामलला की विशेष पूजा की जायेगी. दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव के बाद छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार, टेंट, नींबू पानी, और पंखे की व्यवस्था की गयी है. महावीर मंदिर से 10 क्विंटल नैवेद्यम मंगाया गया है. सुरक्षा के लिए 40 बाउंसर, पुलिस बल, और नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है