25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में डबल डेकर फ्लाइओवर का उद्घाटन आज, अशोक राजपथ समेत इन रूटों पर जाम से मिलेगी मुक्ति…

Ashok rajpath double decker: पटना में पहले डबल डेकर फ्लाइओवर का आज उद्घाटन होगा. सीएम नीतीश कुमार इस डबल डेकर पुल का उद्घाटन करेंगे. इस फ्लाइओवर के चालू होने से अशोक राजपथ पर जाम से मुक्ति मिलेगी.

पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर पर आज बुधवार से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन सुबह 10:30 बजे करेंगे. बिहार का यह पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर है. पटना के कारगिल चौक से सायंस कॉलेज तक गाड़ियां अब फर्राटा भरेंगी. लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.उद्घाटन के लिए इस डबल डेकर को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है.

जाम से मिलेगी मुक्ति, अशोक राजपथ पर यातायात होगा सुगम

यह डबल डेकर फ्लाइओवर 422 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. अशोक राजपथ पर जाम की समस्या वर्षों से कोढ़ बना हुआ है जिसका सामना लोग रोज करते हैं. इस डबल डेकर फ्लाइओवर के चालू होने से अब जाम से राहत मिलेगी.

ALSO READ: Lalu Yadav Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पौंड का केक

तीन लेयर में कर सकेंगे सफर

पटना के लोग तीन लेयर में यात्रा करेंगे. इसके तहत पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक और कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) समेत पटना साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक तैयार हो गया है. सर्विस रोड का भी काम लगभग पूरा हो चुका है.

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

इस डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 422 करोड़ की लागत से करवाया है. पटना का अशोक राजपथ अत्यधिक व्यस्त इलाकों में एक है. यहां जाम की समस्या बेहद पुरानी है. इस फ्लाइओवर के बनने से अब अशोक राजपथ में यातायात सुगम होगा. पटना विश्वविद्यालय से आगे जाने वाले करगिल चौक के पास ऊपरी डेक पर चढ़कर जा सकते हैं. गांधी मैदान की ओर आनेवाले लोग पटना कॉलेज के पास निचले डेक पर चढ़कर सीधे जाएंगे.

गांधी सेतु से आने-जाने वाले वाहनों को मिलेगा सुगम रास्ता

जो सर्विस रोड इस प्रोजेक्ट में बना है उसका इस्तेमाल फ्लाइओवर के नीचे के मुहल्ले में जाने वाले रास्ते के लिए लोग करेंगे. इस फ्लाइओवर की जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी से गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक सुगम वैकल्पिक रास्ता मिलेगा.

यहां भी जाम से मिलेगी राहत

डबल डेकर चालू होने से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सायंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने से छात्रों, मरीजों व्यवसाइयों को लाभ मिलेगा. पीएमसीएच जाने के लिए भी इस फ्लाइओवर से सीधे कनेक्टिविटी दी जाएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel