Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर पर 11 जून से गाडियां दौड़ रही हैं. बिहार के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. मंगलवार को खबर आई कि अशोक राजपथ पिलर नंबर 62 के पास डबल डेकर का पैनल गिर पड़ा. इस घटना में एक ई- रिक्शा के ड्राइवर को चोट लग गई और एक विद्यार्थी भी घायल हो गया.

422 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
422 करोड़ की लागत से यह डबल डेकर फ्लाइओवर बनकर तैयार हुआ है. अशोक राजपथ पर जाम की समस्या वर्षों से कोढ़ बना हुआ है जिसका सामना लोग रोज करते हैं. इस डबल डेकर फ्लाइओवर के चालू होने से अब जाम से राहत मिलेगी.
इन इलाकों को हुआ फायदा
डबल डेकर चालू होने से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सायंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने से छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा. पीएमसीएच जाने के लिए भी इस फ्लाइओवर से सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार
ट्रैफिक पर ऐसे कम होगा दबाव
डबल डेकर रोड के इस्तेमाल को लेकर भी एक व्यवस्था तय की गई है. गांधी मैदान से पटना यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले यात्रियों को फ्लाईओवर के दूसरे तल से गुजरना होगा, जबकि पटना यूनिवर्सिटी से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग पहले तल का इस्तेमाल करेंगे. यह सिस्टम ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए बनाई गई है, जिससे शहर के इस अति महत्वपूर्ण मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें