Double Murder: मुजफ्फरपुर. बिहार में अहले सुबह मां-बेटी की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के पिलखी गांव में बगीचे में लीची के पेड़ पर एक ही फंदे में माँ और उसकी तीन साल की मासूम बेटी का शव लटका मिला है. आसपास के ग्रामीण दोनों की हत्या कर शव लटकाये जाने की आशंका जता रहे हैं. महिला की साड़ी उतार कर उसका फंदा बनाया गया है. साड़ी की एक छोर में माँ और दूसरी छोर से बेटी का शव लटका मिला है.
शवों की अब तक नहीं हुई पहचान
शव लटके होने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए. हालांकि किसी ने भी शवों की पहचान नहीं की है. पुलिस आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों को तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव देखने से पता चलता है कि हत्या से पहले माँ ने काफी संघर्ष किया है. उसका पेटीकोट मिट्टी से सना हुआ है. हाथ, चेहरा, बाल और कपड़े की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ गलत भी किया गया है.
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
मृतक महिला और बच्ची के राहगीर होने की भी आशंका है. सकरा पुलिस ने हत्या के बिंदु पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है. सकरा थानेदार राजूपाल ने कहा कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि इस दोहर हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा और हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा