पटना सिटी. गंगा पाथवे पर गायघाट के पास डाउन रैप का निर्माण लगभग 61 करोड़ रुपये से होगा. यह बात विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शनिवार को प्रस्तावित निर्माण स्थल गायघाट का निरीक्षण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दीघा से दीदारगंज के बीच जेपी गंगा पाथवे चालू होने से वाहनों का दबाव बढ़ गया है. गायघाट के समीप यू टर्न के पास लगातार हो रही दुर्घटना और जाम को देखते हुए डाउन रैप निर्माण का प्रस्ताव विभाग की ओर से बनाया गया है. डाउन रैप बनने के बाद सीधे जेपी सेतु के नीचे से निकल कर अशोक राज पथ की ओर जा सकेंगे. पटना घाट और कंगन घाट के पास भी यू टर्न कार्य कराने को विभाग को कहा गया है. निरीक्षण में साथ रहे विभाग के महाप्रबंधक जीएम अरुण कुमार ने बताया कि अक्तूबर 2026 तक डाउन रैप निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा गया है. निरीक्षण में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता के साथ भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
जन संघर्ष मोर्चा ने मंत्री से की लिखित शिकायत
दानापुर. नगर परिषद में बढ़ते भ्रष्टाचार और अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने, होल्डिंग टैक्स वसूली के नाम पर अवैध रिश्वत लेने पर जन संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा खोला. मोर्चा के मुख्य संरक्षक रामभजन सिंह यादव, संरक्षक मौलवी हसन उर्फ मक्खन ने नगर विकास व आवास मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव, डीएम, एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से भेजा गया है. भ्रष्टाचार में संलिप्तता की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है. मोर्चा के रामभजन सिंह यादव व मौलवी हसन ने बताया है कि परिषद के 40 वार्ड जल जमाव की समस्या है. नाला उड़ाही का काम कागजों पर हो रहा है. इस लेकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है