22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाना खाने से आवासीय ट्रेनिंग ले रहे दर्जनों शिक्षक बीमार

patna news: बाढ़. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेज में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे दर्जनों शिक्षक एकाएक बीमार हो गये.

बाढ़. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेज में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे दर्जनों शिक्षक एकाएक बीमार हो गये. बताया जा रहा है कि मेस में बने खाने की गड़बड़ी से शिक्षक बीमार हुए हैं. जिनमें से तीन को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक महिला शिक्षक ने बताया कि लगभग 50 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी है. कई शिक्षक अपने घर पर इलाज करा रहे हैं. इस संबंध में जब डॉक्टर अजय कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि खाने में गड़बड़ी हुई है इसी कारण ये सब लोग बीमार हैं. हालांकि वे सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा. शिक्षकों ने बताया कि बाढ़ के ट्रेनिंग कॉलेज में वे सभी 5 दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे थे. कुछ शिक्षक को डायरिया के साथ बुखार भी लगने की बात सामने आ रही है. कॉलेज के प्राचार्य निशा यादव से बात की गयी तो उन्होंने 50 शिक्षक के बीमार होने से इनकार किया.

महिला का शव बरामद, ब्रेन स्ट्रोक से मौत की आशंका

फुलवारीशरीफ. गोणपुरा, सोरंगपुर और हसनपुरा चंवर के बीच स्थित खेतों में शनिवार की दोपहर एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है. प्रथम दृष्टया उसकी मौत लू लगने और ब्रेन स्ट्रोक से होने की आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार महिला खेतों के रास्ते एक गांव से दूसरे गांव जा रही थी. कुछ समय बाद गांववालों की नजर महिला के शव पर पड़ी. इसके बाद फुलवारीशरीफ थाना को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल जानीपुर थाना क्षेत्र में आता है. जानीपुर थानाध्यक्ष बलवीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel