संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) सर्जरी विभाग के सहायक प्रो डॉ गोपाल पासवान (संविदा) को चाणक्या हॉस्टल और डीएच 1 के अधीक्षक बनाये गये हैं. इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीपी चौधरी ने गुरुवार को आदेश निकाला है. अपने आदेश में प्रिंसिपल ने कहा कि चाणक्या हॉस्टल के अधीक्षक रहे एनाटोमी विभाग के डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने इस प्रभार से मुक्त करने का आग्रह किया था. उनके आदेश पर विचार करते हुए डॉ गोपाल पासवान को चाणक्या पीजी छात्र-छात्रावास और डॉक्टर हॉस्टल-1 के अधीक्षक की जिम्मेवारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है