संवाददाता, पटना
पटना कॉलेजिएट स्कूल के वरीय शिक्षक डॉ जय नारायण दूबे को अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संस्थान आइएनएससी इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर बेंगलुरु ने व्यावसायिक शिक्षा, स्वास्थ्य, मानवीय मूल्य एवं मानवाधिकार, बाल अधिकार, समाज सेवा, पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2024 से सम्मानित किया है. अपने 35 वर्ष की अनुकरणीय सेवा में डॉ जय नारायण दूबे ने शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त बाल सुधार गृह, कारामंडल के कैदियों, लावारिस असहाय मरीजों, हृदय रोगों से ग्रसित सैकड़ों व्यक्तियों के जीवन को सहारा दे रहे हैं. इससे पहले डॉ जय नारायण दूबे को बिहार सरकार ने राजकीय शिक्षा पुरस्कार -2024 से सम्मानित किया था. इसके अलावा उनको अटल पुरस्कार- 2024, विवेकानंद शिक्षक सम्मान -2025, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली द्वारा मानव अधिकार शोध पुरस्कार -2012, एमनेस्टी इंटरनेशनल सम्मान, भारतीय मानवाधिकार संस्थान नयी दिल्ली द्वारा विश्व मानवाधिकार संवर्धन व संरक्षण पुरस्कार में सम्मानित किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है