संवाददाता, पटना नेत्र विशेषज्ञ और विधान पार्षद डॉ राजवर्धन आजाद की नयी पुस्तक आयुष्य का लोकार्पण बुधवार को विधान परिषद सभागार में आयोजित एक समारोह में किया गया. मंच पर लोकार्पण करने वालों में सभापति अवधेश नारायण सिंह, परिषद के उपसभापति प्रो रामवचन राय, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्र, भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद रीना यादव शामिल रहे. इस दौरान डॉ आजाद ने अपनी नयी किताब का काव्य पाठ किया. साथ ही मंच संचालन विधान पार्षद देवेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है