संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन के क्रय पर अधिकतम 3.65 लाख रुपये अनुदान मिलेगा. शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेंगे. इस मद में कुल 368.65 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. चयनित लाभार्थियों को ड्रोन संचालन हेतु पायलट प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. प्रति प्रशिक्षणार्थी 35 हजार रुपये की दर से 101 प्रशिक्षणार्थी पर कुल 35.35 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ‘पोपुलराइजेशन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टीसाइड एंड लिक्विड फर्टिलाइज़र बाई ड्रोन’ योजना के तहत इसका क्रियान्वयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है