Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय के DGP के सख्त निर्देश के बाद फर्जी ‘POLICE’ और ‘PRESS’ स्टीकर लगाकर घूमने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में पटना की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एक यूट्यूबर को शराब के नशे में धुत हालत में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है, जो खुद को पत्रकार बताकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करता था.
बिंद टोली से पकड़ा गया आरोपी
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आदित्य कुमार को बिंद टोली इलाके से पकड़ा. गिरफ्तारी के समय वह नशे में था और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं.
पहले भी पकड़ी जा चुकी है फर्जी ‘प्रेस’ बाइक
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आदित्य कुमार अक्सर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों के सामने या उनके साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालता था. इससे पहले कदमकुआं थाना पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक जब्त की थी, जिस पर एक न्यूज पोर्टल का फर्जी स्टीकर और ‘प्रेस’ लिखा हुआ था. जांच में पुष्टि हुई थी कि यह स्टीकर पूरी तरह फर्जी था और इसे धोखाधड़ी के मकसद से लगाया गया था.
ये भी पढ़े: बिहार में महाकुंभ जा रही बस पर क्या सच में हुआ हमला? जानिए वायरल वीडियो का सच..
DGP के आदेश के बाद बढ़ी कार्रवाई
DGP के आदेश के मुताबिक, जो लोग अपने वाहनों पर ‘पुलिस’, ‘प्रेस’ या अन्य सरकारी विभागों के फर्जी स्टीकर लगाकर घूमते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी के तहत शास्त्रीनगर थाना पुलिस अब आदित्य को उसके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों में भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.